https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-7816955143159533
Hindiਤਾਜਾ ਅਪਡੇਟਦੇਸ਼ਰਾਜਰਾਜਨੀਤੀ

जालंधर में बिना लाइसेंस दफ्तर चलाने के आरोप, पुलिस पर हिरासत में लेकर छोड़ने का आरोप, पीड़ित लोगों ने इस ट्रैवल एजेंसी के बाहर लगाया धरना

Gourav Bassi

Jalandhar 31 Jan,

पंजाब के जालंधर की पीपीआर मार्केट में स्थित एक ट्रैवल एजेंसी के ऑफिस के पास मंगलवार रात को कुछ लोगों ने ठगी का आरोप लगाकर हंगामा किया और ठग ट्रैवल एजेंट को थाना 7 की पुलिस के हवाले किया।वही थाना 7 की पुलिस ने ट्रैवल एजेंट को थाना 6 की पुलिस हिरासत में दिया।लोगो ने आरोप लगाया की थाना 6 की पुलिस उक्त ट्रैवल एजेंट के खिलाफ करवाई न करते हुए छोड़ दिया।यहां तक की थाने के गेट को बंद किया गया और जब एक पत्रकार ने गेट खोलने को कहा तो ड्यूटी पर तैनात पुलिस मुलाजिम ने गेट नही खोला।

देर रात सड़क के बीचों बीच हंगामा होने की तस्वीरें जालंधर के पीपीआर मार्केट इलाके की है, जहां लोग ने एक ठग ट्रैवल एजेंट को पकड़ कर सवाल करते हुए उनके साथ हुई ठगी को लेकर हंगामा करते नजर आ रहे है।पीड़ित लोगो ने कहा कि उक्त ट्रैवल एजेंट ने 100 से ज्यादा लोगों से पैसे लिए और फिर न तो उन्हें विदेश भेजा और न ही पैसे वापस किए।पुलिस ने उन्हें जब गिरफ्तार किया तो उसके पास से ही कोई पैसा नहीं मिला।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर निर्मल सिंह एक व्यक्ति को पड़कर थाना साथ में लेकर आए थे। जब उसे मामले को लेकर सवाल किया तो वह टाल मटोल करते नजर आए और आरोपी का नाम विजय बताया। पुलिस अधिकारी मीडिया के सवालों से बस्ती नजर आए और शिकायतकर्ता से बातचीत करने को कहा।

बॉर्डर लाइन ट्रैवल एजेंट के मालिक सहित कुछ अन्य एजेंटों को पुलिस ने 536 पासपोर्ट सहित अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का किंगपिन लुधियाना का रहने वाला नतिश उर्फ नितिन घई था। इसके बाद पुलिस ने अमित शर्मा, साहिल घई और तेजिदर सिंह को गिरफ्तार किया था। सभी के खिलाफ 120 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। तब पुलिस ने कहा था कि उक्त एजेंट बिना लाइसेंस ट्रैवल एजेंसियों चलाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}